राजनांदगांव

41 पौवा संग दो आरोपी गिरफ्तार
16-Jun-2022 1:46 PM
41 पौवा संग दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून।
अवैध शराब बिक्री और परिवहन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते दो आरोपियों के पास से 41 पौवा शराब बरामद कर कार्रवाइ की।

मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए 15 जून को छुरिया थाना पभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के लिए टीम गठित कर मुखबीर की सूचना पर रेड कार्रवाई करते 2 आरोपियों को अलग-अलग पकडक़र आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ईश्वर जंघेल 24 साल निवासी तेलीटोला टप्पा के कब्जे से 4 अद्धी एवं 13 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1680 रुपए को बरामद किया है। इसी तरह आरोपी चंद्रशेखर मारकंडे 20 साल निवासी सलटिकरी पुलिस चौकी के कब्जे से 18 पौवा कीमती 2160 रुपए को बरामद किया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राम अवतार धु्रव, प्र.आर. अंजीत नेताम, आर. प्रकाश कुर्रे, आर. राजाराम यादव की सराहनीय भूमिका रही।


अन्य पोस्ट