राजनांदगांव

निजी और सरकारी स्कूल खुले
16-Jun-2022 1:23 PM
निजी और सरकारी स्कूल खुले

बच्चों में दिखा उत्साह, गणवेश और पाठ्यपुस्तक की खरीदी शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून
। ग्रीष्मकालीन अवकाश के  बाद आज 16 जून से निजी और सरकारी स्कूलों के पट खुल गए हैं। पहले दिन स्कूल पहुंचने सुबह से ही स्कूली बच्चों में उत्साह देखा गया। इसके अलावा पालकों में भी बच्चों को स्कूल पहुंचाने होड़ मची रही। नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के साथ ही गणवेश और पाठ्यपुस्तकों की खरीदी भी शुरू हो गई है। पहले दिन निजी और सरकारी स्कूल के बच्चों का शाला पहुंचने पर स्वागत किया गया। इसके अलावा बच्चों ने शिक्षा के मंदिर में कदम रखने से पूर्व मन लगाकर पढ़ाई करने ईश्वर से कामना भी की।

शासकीय प्राथमिक शाला चिखली स्कूल में शिक्षा के नए सत्र के पहले दिन डेढ़ दर्जन स्कूली बच्चों ने स्कूल पहुंचकर पढ़ाई की। वहीं बच्चों में सहपाठियों के साथ उछलकूद  कर अपने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को लेकर आपसी चर्चा की। इसके अलावा शाला समय तक पढ़ाई के साथ  खेलकूद का आनंद उठाया। इधर शासकीय प्राथमिक शाला चिखली के हेडमास्टर एस. बघेल का कहना है कि आज पहले दिन 16 बच्चे स्कूल पहुंचे हैं। वहीं आंगनबाड़ी समेत अन्य बच्चों का एडमिशन शुरू हो गया है। आगामी सप्ताह तक और भी बच्चों के एडमिशन से बच्चों की संख्या में इजाफा होगा। इधर कक्षा दूसरी की छात्रा विद्या साहू समेत अन्य छात्राओं का कहना है कि आज पहले दिन स्कूल आकर अच्छा लगा रहा है। साथ ही अपने सहपाठियों के साथ मस्ती और पढ़ाई करने में मजा आ रहा है। छात्राओं ने बताया कि वह दूसरी कक्षा की छात्राएं हैं। उनकी शिक्षिका ने उसे पहले दिन पढ़ाया। छात्राओं का कहना है कि वह सभी रोजाना शाला पहुंचकर अपनी पढ़ाई को जारी रखेंगी।  साथ ही सहपाठियों के साथ हंसी-ठिठोली और खेलकूद कर मस्ती करेंगी।

कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मंगलवार को स्कूल खुलने की तैयारी का जायजा लेने डोंगरगांव और छुरिया विकासखंड के स्कूलों के अलावा अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने और उज्जवल भविष्य बनाने में शिक्षक की सार्थक भूमिका होती है। कलेक्टर ने शिक्षकों को जवाबदारी पूर्वक शिक्षा अध्ययन के साथ साथ बच्चे के सर्वागीण विकास के लिए पहल करें।

कलेक्टर ने भेंट किया पेन
कलेक्टर ने मॉडल स्कूल प्राथमिक शाला कुमरदा के निरीक्षण के दौरान स्कूल में की गई व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते अपनी जेब से पेन निकालकर यहां के प्रधान पाठक को सप्रेम भेंट किया। कलेक्टर ने कहा कि मंशा अनुरूप स्कूल में जरूरी सुविधा की व्यवस्था की गई।
 


अन्य पोस्ट