राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून। शहर के वरिष्ठ पत्रकार उदय मिश्रा का गुरुवार सुबह निधन हो गया। राजनांदगांव शहर के वह चर्चित और सक्रिय पत्रकार माने जाते रहे हैं। 57 वर्ष की उम्र में आज सुबह 7 बजे राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। मिश्रा मेडिकल पेशे से भी जुड़े रहे। लंबे समय तक वह बतौर मेडिकल रिप्रेंजेटिव भी रहे। बाद में उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। स्थानीय गौरीनगर निवासी श्री मिश्रा राजनीति में भी रहे। वह गैर राजनीतिक पेटी ग्रुप के सक्रिय सदस्य भी रहे। परिवार के मुताबिक सप्ताहभर पहले उनकी सेहत अचानक बिगड़ गई। स्थानीय निजी अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें रायपुर रिफर किया गया। काफी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
श्री मिश्रा अपने पीछे पत्नी और दो संतान छोड़ गए। उनके सुपुत्र अभिमन्यु मिश्रा कांग्रेस के युवा संगठन में जुड़े हुए हैं। साथ ही सुपुत्री रायपुर में आयुर्वेदिक चिकित्सक की तालीम हासिल कर रही है। उनके निधन से राजनांदगांव पत्रकार जगत में शोक की लहर है। राजनीतिक और गैर राजनीतिक वर्ग के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मिश्रा के देहांत की खबर के बाद प्रेस क्लब संरक्षक सुशील कोठारी, जितेन्द्र मिश्रा, अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, अतुल श्रीवास्तव, मिथलेश देवांगन, प्रदीप मेश्राम, संतोष दुबे, संदीप साहू, नरेश यादव, अभिषेक यादव, अमित चटर्जी, विक्की श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इधर दोपहर 3 बजे के बाद स्थानीय मुक्तिधाम में उनकी अंत्येष्ठि की जाएगी।