राजनांदगांव

राजनांदगांव, 15 जून। राजीव युवा मितान क्लब के अंतर्गत मंगलवार को खैरागढ़ विकासखंड में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल खैरागढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, खैरागढ़-छुईखदान-गड़ई के ओएसडी डॉ. जगदीश सोनकर, भीखम छाजेड़ उपस्थित रहे। शिविर में ओएसडी डॉ. सोनकर ने रक्तदान दिया। शिविर में जनपद पंचायत खैरागढ़ के 114 ग्राम पंचायतों में से 105 रक्तदाताओं ने उपस्थित होकर रक्तदान किया।
डॉ. बिसेन ने अब तक 17 बार रक्तदान किया है और मुढ़ीपार में आयोजित रक्तदान शिविर में भी उन्होंने रक्तदान किया। उनकी पत्नी ने भी रक्तदान किया।
ग्राम पंचायत जुरलकला के सचिव दिनेश टाडेकर मितान क्लब के कार्यों से प्रभावित होकर अपनी पत्नी वंदना टाडेकर के साथ रक्तदान करने पंहुचे। जनपद पंचायत के नोडल अधिकारी विमला नेताम ने अपने सचिव कोडेनवगांव, घोटिया, भण्डारपुर, लिमतरा के साथियों के साथ रक्तदान किया।
इस आयोजन में रक्त संकलन टीम भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री राजनांदगांव एवं सिविल अस्पताल सिविल अस्पताल खैरागढ़ टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम में विधायक खैरागढ़, ओएसडी जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, एसडीएम खैरागढ़, सीईओ जनपद पंचायत खैरागढ़, तहसीलदार खैरागढ़, बीएमओ सिविल अस्पताल खैरागढ़, डॉ. पंकज वैष्णव, डॉ. आकाश कॉनोजे एवं उनके समस्त स्टॉफ के साथ राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष व सचिव की अहम भूमिका रही। क्लब के लिमतरा, मंडला, चिचोला, देवरी, सलिहा, चारभांठा, बैगटोला, दिलीपपुर, सोनभट्टा, मद्राकोही, पेंड्रीकला, मरकामटोला ग्रामों के युवाओं ने अधिक रक्तदान किया।