राजनांदगांव
अतिक्रमण के जरिये होटलों को तोड़ा गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून। शहर के मेडिकल कॉलेज के सामने बेजा कब्जा कर दुकानदारी करने वाले कारोबारियों के होटलों और ठेलों को नगर निगम ने कार्रवाई करते हटा दिया। बुधवार को पुलिस और निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के संयुक्त मुहिम में ठेले-खोमचे में कारोबार कर रहे दुकानदारों की झोपड़ीनुमा होटलों को तोड़ दिया गया।
लंबे समय से मेडिकल कॉलेज परिसर के सामने लगातार अतिक्रमण की शिकायत सामने आ रही थी। निगम के अधिकारियों तक कॉलेज प्रबंधन ने भी अतिक्रमण हटाने अभियान की मांग की थी। हालांकि दुकानदारों को व्यवसाय के लिए अन्यत्र जाने की सलाह दी गई थी, लेकिन दर्जनभर दुकानदार वहीं जमे रहकर कारोबार कर रहे थे।
आज सुबह अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए झोपडियों को तोड़ दिया। होटल और ठेले में कारोबार करने से आवाजाही भी प्रभावित हो रही थी। विशेषकर आपातकालीन स्थिति में मेडिकल कॉलेज में दाखिल होने के लिए मरीजों और परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आज हुई कार्रवाई के बाद कॉलेज के मुख्य द्वार के नजदीक व्यवसाय नहीं होने से यातायात का दबाव कम होने की संभावना है।


