राजनांदगांव

विश्व रक्तदाता दिवस: अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ
15-Jun-2022 3:15 PM
विश्व रक्तदाता दिवस: अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ

महापौर ने किया ब्लड ग्रुप डायरी का विमोचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून। 
नगर निगम के सभागृह में महापौर हेमा देशमुख व नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने गत् दिनों निगम के पार्षदों व अन्य लोगों की उपस्थिति में रक्तदान किए जाने शपथ ली गई। साथ ही निगर निगम द्वारा बनाए गए ब्लड गु्रप डायरी का विमोचन किया गया।

महापौर ने विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड गु्रप डायरी विमोचन अवसर पर डायरी बनाने पर बधाई देते रक्तदान से जीवनदान का श्लोगन दिया। उन्होंने ब्लड डायरी बनाने जाने पर मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के एरिया प्रोजेक्ट मेनेजर वागेश तिवारी, वागीश तिवारी व निगम के सुशील द्विवेदी को बधाई देते कहा कि इस प्रकार का कार्य बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ब्लड गु्रप डायरी के माध्यम से आकस्मिक रूप से निगम के कर्मचारियों व अन्य जरूरतमद लोगों को ब्लड की आवश्यकता पडऩे पर उन्हें आसानी से ब्लडदाता उपलब्ध हो सकेंगे।

नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजन के तहत मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा गत् दिनों नगर निगम के 500 अधिकारी कर्मचारी के ब्लड ग्रुप की जांच कराकर ब्लड ग्रुप डायरी बनाई गयी है। इसका लाभ निगम परिवार के साथ-साथ अन्य जरूरतमंद लोगों को ब्लड की आवश्यकता पडऩे पर आसानी से ब्लडदाता मिल पाएंगे। ब्लड गुु्रप डायरी बनाने पर जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल व संजय ठाकुर, सामाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, उप अभियंतागण सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी ने शपथ ली।
 


अन्य पोस्ट