राजनांदगांव

एएसआई के विरुद्ध एफआईआर की मांग
15-Jun-2022 1:30 PM
एएसआई के विरुद्ध एफआईआर की मांग

पद्मश्री फुलबासन और मधुसूदन ने उठाया मुद्दा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून
। मानपुर में पदस्थ एएसआई नोहर साहू पर एक यादव समुदाय की महिला की बेदम पिटाई किए जाने का मामला शांत नहीं हुआ है। बुधवार को पद्मश्री फुलबासन यादव ने अपनी समिति की ओर से एसपी से एएसआई के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

वहीं यादव समाज का प्रतिनिधित्व करते जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने भी एफआईआर दर्ज कर न्यायसंगत निर्णय लेने की मांग की है। फुलबासन यादव का आरोप है कि समाज की महिला कुंतीबाई यादव को बेतहाशा पीटने से अब शारीरिक समस्याएं खड़ी हो रही है। उनका कहना है कि महिला के पैर में सूजन होने से परेशानी बढ़ गई है। फुलबासन यादव का आरोप है कि समाज की महिला के साथ हुई ज्यादती के खिलाफ वह सामने आई है। उन्होंने एसपी से एएसआई पर तत्काल अपराध दर्ज करने की मांग की है।

इधर सर्व यादव समाज का प्रतिनिधित्व करते जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव  ने कहा कि महिला की पिटाई करने के मामले में सिर्फ लाईन हाजिर करना उचित कार्रवाई नहीं है। समाज यह मांग करता है कि एएसआई पर तत्काल एफआईआर दर्ज हो।

कुंतीबाई यादव पर हुए अत्याचार के मामले की जांच मानपुर एसडीओपी हरीश पाटिल ने की थी। जिसमें एएसआई और एक आरक्षक पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई है। इस आधार पर एसपी ने दोनों को लाईन अटैच कर दिया है। पद्मश्री फुलबासन यादव और सर्व यादव समाज के सामने आने से फिर से मामला गरमा रहा है।

 


अन्य पोस्ट