राजनांदगांव
24 गांवों में सुबह शाम जलापूर्ति
14-Jun-2022 4:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 14 जून। धीरी समूह जल प्रदाय योजना में शामिल 24 ग्रामों में एक जून से दोनों समय सुबह और शाम जलापूर्ति की जा रही है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव को निर्देशित कर दोनों विभागों को मोंगरा जलाशय से ईरा स्थित इंटेकवेल तक पानी पहुंचाने हेतु समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके फलस्वरूप मोंगरा जलाशय से 28 मई 2022 को ईरा-झोला एनीकट में पानी भरने के पश्चात एक जून से पुन: दो बार पेयजल प्रदाय शुरू हो सका। जनसामान्य को पेयजल की सुविधा मिलने से ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


