राजनांदगांव
ओएसडी सोनकर ने ली समीक्षा बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 14 जून। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ओएसडी डॉ. जगदीश सोनकर ने छुईखदान जनपद सभागार में गत् दिनों गौठान से संबंधित समीक्षा बैठक ली। उन्होंने गौठान में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते विशेष निर्देश दिए।
बैठक में समिति प्रबंधकों को वर्मी खाद, सुपर कम्पोस्ट खाद के उठाव पर चर्चा की गई। साथ ही 7 दिवस के भीतर समस्त खाद का उठाव सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। सचिवों व गौठान नोडल अधिकारियों को गौठान में खाद की उपलब्धता, गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला सहकारी समिति के प्रबंधकों को लाभांश राशि के अंतरण करने के निर्देश दिए। साथ ही गौठान में 3 आजीविका गतिविधि संचालित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
आगामी 20 जून से पूर्व रोकाछेका के लिए तैयारी व ग्राम पंचायत बैठक करने निर्देश दिए गए। बरसात पूर्व गौठान के रख-रखाव की तैयारी के निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था गोबर खरीदी व रखारखाव में न हो। बैठक में अनुपस्थित मत्स्य निरीक्षक शरद मिश्रा, एसएडीओ केएल कोठारी, साल्हेवारा गौठान के सचिव नोडल सुधीर जैन को गौठान में अव्यवस्था के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सेवा सहकारी समिति के समस्त प्रबंधक, राजपत्रित अधिकारी, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव समेत संबंधित अधिकारी शामिल थे।


