राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून। वार्डों में ही वार्डवासियों की समस्या का समाधान करने नगर निगम तुहर द्वार के तहत नगर निगम द्वारा 16 जून तक वार्डों में जन चौपाल लगाया जा रहा है।
जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई की जा रही है। 12 जून को वार्ड नं. 37, 38, 39, 40, 41 व 48 के लिए स्वास्थ्य विभाग पानी टंकी के नीचे इंदिरा नगर में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक आयोजित जन चौपाल में महापौर हेमा देशमुख समेत पार्षदों व अन्य निगम कर्मियों द्वारा वार्डवासियों की समस्या सुनकर उनके आवेदन प्राप्त किए।
जन चौपाल में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्ड की जनता से रूबरू होने एवं उनकी समस्या का समाधान वार्ड में ही करने नगर निगम द्वारा जन चौपाल लगाया जा रहा है। 13 जून को वार्ड नं. 37, 38, 39, 40, 41 व 48 के लिए स्वास्थ्य विभाग पानी टंकी के नीचे इंदिरा नगर में जन चौपाल में वार्डवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी गई।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जन चौपाल में 11वें दिन 35 वार्ड में 3261 आवेदन प्राप्त हुए और 12वें दिन 13 जून को वार्ड नं. 37, 38, 39, 40, 41 व 48 के लिए स्वास्थ्य विभाग पानी टंकी के नीचे इंदिरा नगर में दो घंटे आयोजित जन चौपाल में राशन कार्ड के 56, निराश्रित पेंशन के 44, प्रधानमंत्री आवास के 120 प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई के 5, विद्युत के 17, जल के 14 एवं नजूल संबंधी 323 आवेदन आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा निर्माण कार्य संबंधी 25 आवेदन तथा अन्य 3 आवेदन, इस प्रकार कुल 607 आवेदन प्राप्त हुए। जिसका निराकरण संबंधित विभाग को 2 दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जन चौपाल में वार्डवासियों का मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वार्ड मेें जन चौपाल लगने से वार्डवासियों में उत्साह है।


