राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून। नगर निगम प्रशासन की ओर से सभी बोर के छेद बंद करने की आयुक्त ने अपील की है। जांजगीर-चांपा में बालक की बोर के गड्ढे में गिरने जैसी घटना की कहीं पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर सभी बोर की जांच की गई, जिस पर सभी शासकीय बोर के गड्ढे बंद पाए गए।
इसके बाद उन्होंने निजी बोर के मालिकों से सभी गड्ढों को बंद करने की अपील की है, जिससे ऐसी कोई भी घटना दोबारा घटित न हो। बरसात के दिनों में पानी का जल स्तर बढ़ जाता है, इस वजह से बोर के पास और गड्ढे दिखाई नहीं देते। जिससे हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है। इसे भी ध्यान में रखते उन्होंने सभी गड्ढे बंद करने की अपील की गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नगर निगम के आयुक्त व निगम की टीम ने सभी शासकीय बोरों का निरीक्षण किया और जिस पर सभी छेद बंद पाए गए, इसलिए सभी निजी बोरो वालों से भी अपील की गई है कि वे खुले बोर को तत्काल बंद करे।


