राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून। 45 पशुओं को जंगल के रास्ते कत्लखाना ले जाते दो आरोपियों को पुलिस ने पकडकऱ कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को साल्हेवारा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से गाय, बैल, बछड़ा को मारते जंगल के रास्ते पैदल कत्लखाना ले जाया जाता है। इस सूचना पर 13 जून को ग्राम रेंगाखार जंगल में पुलिस ने दबिश देकर दो संदेही नत्थू खान एवं इब्राहिम खान को अवैध रूप से 45 नग बैल बछड़ा को बिना चारा-पानी रस्सी से बांधकर पैदल जंगल के रास्ते से कत्लखाना ले जाते पकड़ा गया। बताया गया कि दोनों से पशुओं की खरीदी-बिक्री के संबंध में वैध कागजात मांगा गया, लेकिन वैध कागजात नहीं होना बताया गया। साथ ही पशुओं को कत्लखाना ले जाना स्वीकार करने से नत्थू खान के पेश करने पर 29 नग बैल व 16 नग बछड़ा कुल 45 नग कृषक पशु कुल कीमती एक लाख 3 लाख रुपए को जब्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य पाए जाने से साल्हेवारा थाना में छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं धारा 11 पशुकू्ररता निवारण अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी नत्थू खान 45 वर्ष साल्हेवारा राजनांदगांव और इब्राहिम खान 28 साल थाना लोरमी हाल ग्राम रेंगाखार थाना साल्हेवारा को 13 जून को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे, सउनि चेतन नेताम, प्र.आर. कुलेश्वर निषाद, आर. त्रिभुवन साहू, आर रोमनाथ वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


