राजनांदगांव
सचिव ने थाना में लिखवाया रिपोर्ट
गंडई, 14 जून। साल्हेवारा थाना क्षेत्र के एक गौठान से खाद चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की घटना की रिपोर्ट सचिव ने साल्हेवारा थाना में दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार साल्हेवारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत समनापुर के सचिव रमाकांत सिंह ने साल्ेवारा थाना में लिखित दर्ज करवाते बताया कि उसके पंचायय के गौठान से किसी अज्ञात चोर ने 600किलो वर्मी खाद की चोरी कर लिया है। जिसकी कीमत लगभग 6 हजार की होगी। सचिव रमाकांत ने पुलिस को बताया कि ग्राम पंचायत समनापुर में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत वर्मी खाद का निर्माण विगत 5-6 माह बीरबल ठाकरे द्वारा किया जा रहा है। सभी 7 टांका में वर्मी खाद निर्माण किया हुआ था, जिसे गौठान के खुली जगह में रखाा हुआ था। मेरे द्वारा गोधन वर्र्मी खाद के सभी टांका को चेक करने पर उसमें करीबन 600 किलोग्राम जिसकी कीमत 6 हजार गायब था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। इस मामले पर साल्हेवारा थाना में धारा 379 दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।


