राजनांदगांव
नए सिरे से सर्वे कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून। गोडलवाही के आश्रित ग्राम साल्हेटोला को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने के लिए सरहद के संबंध में सर्वे पर दर्जनों ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते 200 एकड़ कृषि भूमि से अधिाक भूमि को सर्वे में शामिल किए जाने को लेकर आपत्ति की है।
गोडलवाही ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गोडलवाही के अधीन आश्रित ग्राम साल्हेटोला को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने के लिए सरहद के संबंध में सर्वे का कार्य राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों की लगभग 200 एकड़ कृषि भूमि से अधिक भूमि को सर्वे में राजस्व ग्राम में शामिल किए जाने के लिए सर्वे कर प्रस्तावित किया जा रहा है, जिस पर ग्रामीणों को आपत्ति है तथा राजस्व ग्राम में आवेदकों की कृषि भूमि को शामिल नहीं करना चाहते हैं। इस कारण आवेदकों की कृषि भूमि को छोडकऱ नए सिरे से राजस्व विभाग को राजस्व ग्राम के लिए सर्वे किए जाने के निर्देश दिया जाना आवश्यक है, ताकि ग्रामीणों को उनकी इच्छा के अनुरूप अविवादित रूप से राजस्व ग्राम का निर्माण के लिए प्रक्रिया किया जा सके।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग करते कहा कि ग्राामीणों की ओर से प्रस्तुत आपत्ति के आधार पर राजस्व ग्राम साल्हेटोला के लिए किए जा रहे पूर्व सर्वे को निरस्त करते नए सर्वे जिसमें हम सभी आवेदकों की कृषि भूमि को शामिल नहीं करते हुए किया जाए। सर्वे के आधार पर राजस्व ग्राम घोषित करने की कार्रवाई शासन के आदेशानुसार किया जाए।
आपत्ति दर्ज करने वाले ग्रामीणों में संतोष कुमार, जगेसर, इतवारीराम, मोहनलाल, चिंताराम, खिलावन, तीरथराम, हुमनलाल, तामेश्वर, हेमुराम रावटे, संतोष, गीनुराम, अक्षय कुमार, द्वारिका प्रसाद, दिनेश कुमार, सुंदर सिंह, लिोचन, हलधर, टिकेश कुमार, जगदीश बघेल समेत अन्य ग्रामीण शामिल हैं।