राजनांदगांव

अनियमित कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून। भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय राजनंादगांव में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारियों (अनियमित कर्मचारी) ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते चिकित्सालय में होने वाली सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर समायोजित करने की मांग की।
सोमवार को करीब 40 अनियमित कर्मचारियों ने जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते कहा कि कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारियों को स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय राजनांदगांव में होने वाली सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त चिकित्सालय में विगत कई वर्षों से स्टॉफ की कमी के कारण संस्था द्वारा लगभग 100 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी विभिन्न पदों पर जैसे रेडियोग्राफर, कम्प्यूटर आपरेटर, वार्ड आया, ओटी टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय, भृत्य, कुक, आॢस्ट, धोबी, टेलर, फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टॉफ, लैब टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिशियन, टेक्नीशियन एवं अन्य पदों पर रखा गया है।
ज्ञापन में बताया गया कि संस्था में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को उच्च कुशल, कुशल एवं अद्र्धकुशल के रूप में प्रतिमाह वेतन प्रदाय किया जाता है। कुछ कर्मचारी परिवार में अकेले काम करने वाले हैं। कोई दिव्यांग, विधवा, तलाकशुदा है। परिवार का भरण-पोषण हमारे द्वारा किया जाता है एवं पूरा परिवार हम पर निर्भर है। उन्होंने बताया कि छग वित्त विभाग के अनुमति पश्चात संस्था में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें भर्ती प्रक्रिया को व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा लिया जाना है। जिससे वर्तमान में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के सामने अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित एवं आक्रोश है। उन्होंने कहा कि हमारी सेवाभाव व पारिवारिक निर्भरता को ध्यान में रखते समस्त दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारियों को भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय राजनांदगांव में होने वाली सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर समायोजित करने की मांग शामिल है।
दैनिक वेतन भोगी व संविदा कर्मचारियों में ममता, ललिता, संदीप मेश्राम, सुनील कुमार, मनोज रजक, गोपाल, लखन, नुकेश, संतोष रजक, संगीता रजक, शिव रजक, अर्चना जाधव, मेघा रंगारी, दुर्गा निर्मलकर, किरण, विनोद, उत्तम, निलेश, शिखा यादव आदि शामिल हैं।