राजनांदगांव

आयोजनों से सभी वर्गों को मिलती है प्रेरणा- छन्नी
13-Jun-2022 3:03 PM
आयोजनों से सभी वर्गों को मिलती है प्रेरणा- छन्नी

कंवर समाज के सम्मान समारोह में शामिल हुई विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून।
जिला स्तरीय कंवर समाज द्वारा सम्मान समारोह छुरिया के भर्रीटोला (पैरीटोला) में गत् दिनों आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू शामिल हुई। अतिथि के रूप में कंवर समाज के जिलाध्यक्ष बिंदुलाल चंद्रवंशी, महिला प्रभाग अध्यक्ष रामक्षत्री चंद्रवंशी, युवा पभाग अध्यक्ष धनेश्वर चंद्रवंशी, पैरीटोला सरपंच ममता कमलेश पंद्रो व उपसरपंच पुष्पाबाई पंचारी शामिल थीं। कार्यक्रम में कंवर रत्न सम्मान, कंवर ज्ञान रत्न सम्मान व अन्य श्रेणियों में युवाओं, किशोरियों का सम्मान किया गया।

उन्होंने कहा कि कंवर समाज की यह पहल सराहनीय है। ऐसे आयोजनों से समाज के सभी वर्गों को प्रेरणा मिलती है। वे भी कुछ बेहतर करने का प्रयास करते हैं।
 उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा और संस्कार ही सबसे जरूरी पहलू है, जो समाज को प्रतिष्ठा दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि  अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इसके उपाय किए हैं कि गरीब वर्ग के लोग भी अपने बच्चों को निजी स्कूलों जैसे साधन संपन्न स्कूलों में शिक्षा दिला सकें। बच्चे यहां अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई कर रहे हैं। यही बच्चे आगे चलकर हमारे क्षेत्र, प्रदेश, देश का नाम रौशन करेंगे।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य कन्हैया कोले, पतराम साहू, चंदूलाल साहू, शंकर लाल यादव, गैंदबरन साहू, पुनाराम चंद्रवंशी, घनश्याम पटेल,छबीलाल यादव, चमरुराम मंडावी, रेवाराम साहू, खिलावन साहू, ग्राम सचिव चेतनलाल यादव शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट