राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून। बोरतलाव पुलिस ने एक नाबालिग को भगाकर ले जाने के मामले में शिकायत के बाद एक आरोपी पर कार्रवाई की है। पुलिस ने अपहृता को बरामद करने में सफलता हासिल कर आरोपी को भी हैदराबाद से पकडकऱ न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार बोरतलाव थाना में 27 अप्रैल 2022 को प्रार्थी की रिपोर्ट पर कि उसकी एक नाबालिग लडक़ी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा ले जाने की रिपोर्ट पर बोरतलाव में धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते एसपी संतोष सिंह द्वारा पता तलाश के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने थाना प्रभारी ओमप्रकाश धुर्वे को निर्देशित किया गया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल से मार्गदर्शन प्राप्त करते थाना से पुलिस टीम तैयार की गई एवं पता तलाश हेतु टीम हैदराबाद भेजा गया। अपहृता को बरामद करने में सफलता हासिल की गई एवं आरोपी को भी हैदराबाद में ही धरदबोचा गया। पुलिस टीम द्वारा हैदराबाद से अपहृता एवं आरोपी को वापस लाकर आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करते मामले में धारा 366, 376 आईपीसी एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अन्य मुनासिब धाराओं का समावेश करते आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस प्रकार अपहृता को बरामद करने एवं आरोपी के विरूद्ध सख्त प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने में थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। साथ ही थाना से गठित टीम के प्र. आर. ताज खान, आर. सुरेन्द्र रामटेके, महिला आर. रूशाली कश्यप का विशेष योगदान रहा।