राजनांदगांव
कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा पूछताछ के लिए तलब किए जाने के विरोध में राष्ट्रव्यापी मौन धरना के तहत सोमवार को स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने भी मुंह में काली पट्टी लगाकर विरोध जताया। वहीं केंद्र को सद्बुद्धि देने ‘रघुपति राघव राजाराम’ भजन गाया।
कांग्रेस ने पूरे देश में राहुल गांधी को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के फरमान का कड़ा विरोध किया है। अलग-अलग स्तर पर कांग्रेस का विरोध बरकरार है। स्थानीय स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन धरना में शामिल होकर ईडी की कार्रवाई को लेकर आपत्ति दर्ज की है। स्थानीय कलेक्टोरेट परिसर के सामने स्थित फ्लाई ओवर के नीचे एक दिनी मौन धरना में जिलेभर के पदाधिकारी एवं विधायक भी शामिल हुए।
धरना स्थल पर केंद्र द्वारा ईडी और अन्य एजेंसियों का दुरूपयोग करने का विरोध करते कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने ईश्वर से ‘रघुपति राघव राजाराम’ का भजन गाकर प्रार्थना की। कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी के शांतिपूर्वक धरना देने की नीति का पालन करते विरोध जताया। मौन रहकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की रवैये की खुलकर खिलाफत की। इस दौरान अरूण सिसोदिया, श्रीकिशन खंडेलवाल, पदम कोठारी, हेमा देशमुख, छन्नी साहू, कुलबीर छाबड़ा, आफताब आलम, आसिफ अली, रूपेश दुबे, रामक्षत्री चंद्रवंशी, सूर्यकांत जैन, राजिक चौहान, सुनीता फडऩवीस, अशोक फडऩवीस, मेहुल मारू, रूबी गरचा, मनीष गौतम, कुतबुद्दीन सोलंकी, मामराज अग्रवाल, चंद्रकला देवांगन, प्रभात गुप्ता (राजा), भोला यादव समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।
चरखा चलाकर विरोध
राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के रवैये को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांति बंजारे ने महात्मा गांधी के द्वारा चलाए जाने वाले चरखा चलाकर विरोध जताया। मौन धरना कार्यक्रम में श्रीमती बंजारे ने शांतिपूर्वक चरखा चलाकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया। चरखा चलाते हुए धागे से सूत तैयार करते देखकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।