राजनांदगांव

उद्योगपति अमीर अली के घर लाखों की चोरी
13-Jun-2022 12:57 PM
उद्योगपति अमीर अली के घर लाखों की चोरी

8 लाख जेवरात व नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून।
शहर के उद्योगपति अमीर अली के घर तीन दिन पहले चोरों ने धावा बोलकर लाखों के जेवरात और नगद पार कर दिए। बसंतपुर पुलिस में मामले की खुद उद्योगपति श्री अली ने शिकायत की। चोरी का मामला दर्ज करने के बाद अज्ञात चोरों की खोजबीन शुरू पुलिस ने कर दी है। अमीर अली का स्थानीय अर्बन रेसिडेंस मुक्तागिरी में  मकान है। गुजरे 10-11 जून की दरम्यानी रात चोरों ने मकान में सेंध लगाते 8 लाख रुपए के जेवरात और  नगद राशि पार कर दिया।

अर्बन रेसिडेंस को सुरक्षा के लिहाज से उपयुक्त माना जाता है। इस रेसिडेंस में शहर के धनाढय लोग बसते हैं। ऐसे में चोरों ने रेसिडेंस में घुसकर बड़ी सफाई से उद्योगपति के घर रखे सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
इधर एक और मामले में एक घर में चोरों ने 90 हजार रुपए के सामान उड़ा लिए हैं। कौरिनभाठा स्थित एक सूने मकान में चोरों ने  90 हजार रुपए के सामान व नगदी को पार कर दिया।

सतीश झा ने मामले की शिकायत में बताया कि एक एलईडी टीवी, एक कम्प्यूटर सेट, सोने-चांदी के आभूषण और 500 रुपए नगदी मिलाकर 90 हजार कीमत का सामान गायब हो गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


अन्य पोस्ट