राजनांदगांव
गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा नेता कोतवाली में पहुंचे
13-Jun-2022 12:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जिलाध्यक्ष मधुसूदन और पार्टी नेताओं ने कार्रवाई का किया विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून। डोंगरगांव नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष गुलशन हिरवानी की गिरफ्तारी राजनीतिक विरोध में बदल गई है। धामिक तनाव फैलाने की कोशिश के मामले में कोतवाली पुलिस ने हिरवानी के विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई की है। इसकी जानकारी लगते ही कोतवाली में जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव और महामंत्री दिनेश गांधी तथा रामकुमार गुप्ता समेत कई नेताओं का जमावड़ा लग गया। सभी नेताओं ने एक स्वर में पुलिस पर बेवजह कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं का दावा है कि सरकार के शह पर पुलिस भाजपा नेताओं को निशाना बना रही है। आधा दर्जन भाजपा नेताओं ने पुलिस कार्रवाई की खुलकर निंदा की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे