राजनांदगांव

एसडीओपी की जांच में महिला पिटाई की पुष्टि
13-Jun-2022 12:55 PM
एसडीओपी की जांच में महिला पिटाई की पुष्टि

मानपुर थाना एएसआई और हेडकांस्टेबल लाइन अटैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून।
मानपुर एसडीओपी हरीश पाटिल एक महिला फरियादी की थाना स्टॉफ के हाथों पिटाई किए जाने की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते एएसआई नोहर साहू और हेडकांस्टेबल राकेश ध्रुव को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने घटनाक्रम की जांच के लिए एसडीओपी को अधिकृत किया था। एसडीओपी ने जांच में माना कि महिला के साथ स्टॉफ द्वारा बेवजह पिटाई की गई है।

एसडीओपी की रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि होने के बाद एसपी ने कड़ा रूख अख्तियार करते एएसआई और हेडकांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया है। एएसआई पर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुंची पीडि़ता से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग भी की गई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से एएसआई पर लगे आरोपों की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कार्रवाई से यह साफ हो गया कि मानपुर पुलिस का रवैया लोगों के खिलाफ है।

मानपुर पुलिस लगातार कई मामलों में विवादों से घिरी रही है। पूर्व में चिकित्सकीय स्टॉफ के साथ भी विवाद सामने आया था। इस बीच पीडि़ता कुंती यादव नामक महिला ने लाइन हाजिर किए गए दोनों पुलिसकर्मियों पर खुलकर मारपीट करने की शिकायत की थी। एसपी के दखल  के बाद मामले की जांच शुरू हुई। स्थानीय लोगों ने भी पूरे मामले को लेकर आवाज उठाई। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी दखल दिया। आखिरकार दोनों को एसपी ने लाइन रवानगी देने का आदेश जारी कर दिया। यहां यह बता दें कि पिटाई के चलते महिला के शरीर में चोंट भी उभर आए थे। वहीं चलने-फिरने में उसे दिक्कतें हो रही थी। शारीरिक रूप से पीडि़त होने के बाद महिला ने थाना के बाहर ही अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर खुलकर पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए। एएसआई नोहर साहू और हेडकांस्टेबल राकेश धुव पर महिला के साथ हाथापाई किए जाने से  महकमे की साख भी प्रभावित हुई है।
 


अन्य पोस्ट