राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून। फेसबुक में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश के आरोप में कोतवाली पुलिस ने डोंगरगांव क्षेत्र के एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर भाजपा नेता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गुलशन हिरवानी नामक भाजपा नेता लगातार सोशल मीडिया में विशेष समुदाय के धार्मिक रिवाजों और स्थल को लेकर मुखर थे। कुछ दिन पहले उन्होंने विशेष कौम के धार्मिक स्थल और प्रार्थना के तौर-तरीके को लेकर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इसके बाद पुलिस के पास मामला शिकायत के तौर पर सामने आया।
पुलिस ने गुलशन को डोंगरगांव से हिरासत में लिया। पुलिस ने साइबर विशेषज्ञों के जरिये टिप्पणियों की जांच की और तथ्य सही पाए जाने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की। गुलशन हिरवानी डोंगरगांव नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष हैं। वह भाजपा से जुड़े हुए हैं। पुलिस के सामने फेसबुक पर टिप्पणी किए जाने के मामले को लेकर आपत्ति की गई थी। धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने के तहत पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया। इस संबंध में एएसपी संजय महादेवा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि धारा 505, 1-बी के तहत कार्रवाई की है। आरोपी ने फेसबुक में एक वर्ग के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।