राजनांदगांव

ढाई किलो गांजा के साथ 4 आरोपी पकड़ाए
12-Jun-2022 3:53 PM
 ढाई किलो गांजा के साथ 4 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जून।
खैरागढ़ पुलिस ने अवैध गांजा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते दो पुरूष व 2 महिला को गिरफ्तार कर 2 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मेन रोड लॉंजी रोड अमनेर नदी पुल पर आरोपी त्रिभुवन धुर्वे 24 वर्ष, राकेश सारथी 32 वर्ष, मंजू सारथी 48 वर्ष एवं लक्ष्मी सारथी सभी दाऊचौरा खैरागढ़ निवासी अवैध रूप से अपने कब्जे में रखकर मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए परिवहन करने की सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में खैरागढ़ थाना प्रभारी निलेश पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर आरोपियों के पास से 2.500 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 5 हजार 500 रुपए को जब्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। खैरागढ़ थाना में एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट