राजनांदगांव

प्राकट्य महोत्सव 14 को
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जून। संत शिरोमणि कबीर साहेब जी की 625वां प्राकट्य महोत्सव जिला कबीर विचार मंच एवं तारामति कबीर आश्रम तुलसीपुर के तत्वावधान में आगामी 14 जून को ठाकुर प्यारेलाल सिंह हायर सेकंडरी स्कूल तुलसीपुर में आयोजित है।
कबीर प्राकट्य महोत्सव धर्माधिकारी संत्येन्द्र साहेब शास्त्री कबीर मठ धाम नादिया, संत अगम साहेब, संत नियम साहेब, कबीर आश्रम परसाटोला (साल्हेवारा), संत भूषण साहेब जी, संत नंदन साहेब जी, कबीर आश्रम पिपरिया (खैरागढ़) के पावन सानिध्य में संत समागम एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पार्षद कुलबीर छाबड़ा, किसान नेता अशोक चौधरी, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता एलडी हिरवानी, केएल साहू, कुबेर सिंह साहू, दीपक ठाकुर, योगदास साहू की उपस्थिति में संपन्न होगा।
आयोजन समिति से जुड़े महेश साहू व बीआर साहू ने बताया की प्राकट्य महोत्सव का शुभारंभ सुबह 9 से 11 बजे धर्माधिकारी साहेब द्वारा बीजक पाठ, मंगलाचरण, श्वेत धर्मध्वजारोहरण से किया जाएगा। ठाकुर प्यारेलाल हाई स्कूल में दोपहर 11 से 3 बजे तक संतों के सद्उपदेश एवं कबीर संगोष्ठी पश्चात प्रसाद वितरण से समापन होगा। कार्यक्रम में समस्त धर्मानुरागियों को पुण्य लाभ लेने की अपील एसडी साव, कुंवर सिंह वर्मा, रामस्वरूप देवांगन, ओजस दास, मनहरण साहू, मनोज मानिकपुरी, रूपचंद, नागेश्वरी साहू सहित पदाधिकारियों ने की है।