राजनांदगांव

निगम के चौपाल में 11वें दिन 1178 आवेदन
12-Jun-2022 3:18 PM
निगम के चौपाल में 11वें दिन 1178 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जून।
वार्डों में ही वार्डवासियों की समस्या का समाधान करने नगर निगम द्वारा जन चौपाल लगाया जा रहा है। जन चौपाल में वार्डवासी अपनी समस्या एवं काम के लिए आवेदन दे रहे हैं। प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई की जा रही है। 11 जून को वार्ड नं. 31, 32, 33, 35 व 36 के लिए लखेाली सामुदायिक भवन में तथा वार्ड नं. 26, 33 व 34 के लिए कन्हारपुरी स्कूल में जन चौपाल में महापौर हेमा सुदेश देशमुख सहित अन्य लोगों द्वारा वार्डवासियों की समस्या सुन आवेदन प्राप्त किया।

जन चौपाल में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा वार्डों मेें जन चौपाल लगाया जा रहा है। 11 जून को वार्ड नं. 31, 32, 33, 35 व 36 के लिए लखेाली सामुदाकिय भवनतथा वार्ड नं. 26, 33 व 34 के लिए कन्हारपुरी में आयोजित जन चौपाल में वार्डवासियों से उनकी मांगे एवं उनकी समस्या सुनी गई।  नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जन चौपाल में 10वें दिन तक 30 वार्ड में 2083 आवेदन प्राप्त हुए और 11वें दिन 11 जून को वार्ड नं. 31, 32, 33, 35 व 36 के लिए लखेाली सामुदायिक भवन तथा वार्ड नं. 26, 33 व 34 के लिए कन्हारपुरी स्कूल में आयोजित जन चौपाल में राशन कार्ड के 47 निराश्रित पेंशन के 40, प्रधानमंत्री आवास के 288 प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई के 9, विद्युत के 27, जल के 36, राजस्व के 15 एवं नजूल संबंधी 602 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा निर्माण कार्य संबंधी 100 आवदेन इस प्रकार कुल 1178 आवेदन प्राप्त हुए। जिसका निराकरण संबंधित विभाग को 2 दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जन चौपाल में वार्डवासियों का मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


अन्य पोस्ट