राजनांदगांव

चेम्बर के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (उद्योग चेम्बर) के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय चौबे, राजनंदगांव इकाई अध्यक्ष शरद अग्रवाल, महामंत्री संजय रिजवानी, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज खंडेलवाल, कार्यकारी महामंत्री रेखचंद जैन , योगेश बागड़ी व नरेंद्र कोटडिया ने बताया कि केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंग वर्मा से चेम्बर के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात कर राजनांदगांव जिले के चहुंमुखी औद्योगिक विकास के लिए जिले में खिलौना पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क एवं एमएसएमई टूल रूम का विस्तार केंद्र खोलने हेतु आग्रह किया। साथ ही जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों एवं सप्लाई के पश्चात भुगतान में हो रही देरी के कारण सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया।
उद्योग चेम्बर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे ने मंत्री को सुझाव देते कहा कि भारत सरकार की गति शक्ति योजना के तर्ज पर प्रदेश में भी विभिन्न निर्देशक कार्यालयों एवं मंत्रालयों को एक साथ जोड़ते हुए उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित गति से सुलझाने हेतु गति शक्ति योजना एमएसएमई के अंतर्गत कार्य करें तो अतिउत्तम होगा। इस अवसर पर चेम्बर के अन्य पदाधिकारियों सहित विभिन्न उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।