राजनांदगांव

किसान अपने हक के लिए आंदोलन करने रहें तैयार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जून। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज भाई शनिवार को राजनांदगांव तहसील के सहकारी समितियों एवं ग्रामों में किसान चौपाल कार्यक्रम में सुकुलदैहान, भानपुरी, ढ़ाबा, भर्रेगांव, सुरगी, सिंघोला, सांकरा, सोमनी पहुंचे। किसाान चौपाल कायक्रम में शामिल कृषकों से चर्चा कर उनके सुख-दुख को साझा किया। साथ ही उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया।
चौपाल में नवाज ने केंद्र सरकार पर बरसते कहा कि आज की परिस्थिति में खाद संकट के लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि खाद का वितरण का कार्य केंद्रीय मंत्रालय रासायनिक व उर्वरक मंत्रालय नई दिल्ली का है, पर लगातार केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार के कारण खाद की पर्याप्त मात्रा नहीं भेजी जाती। जबकि छत्तीसगढ़ शाासन द्वारा प्रतिवर्ष समय पर खाद का मांग कर दी जाती है। राज्य की भूपेश सरकार किसानों के साथ है। किसानो की हर समस्या का निराकरण समय-समय पर किया जाता रहा है और आगे भी किया जाएगा, भविष्य में किसान अपने हक के लिए केन्द्र सरकार के विरूद्ध आंदोलन करने तैयार रहे। किसानों के साथ खाद वितरण को लेकर हो रहे सौतले व्यवहार को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। खाद आवंटन का कार्य जिलेभर के सोसायटियों में हो रहा है। आगामी 3 दिवस में 500 टन डीएपी समितियों में पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक सोसायटियों से डिमांड की जानकारी ले ली गई है। खाद की कमी किसी भी सोसायटियों में नहीं होगी। बोनी शुरू होने से पहले किसानों तक खाद पहुंच जाएगा। संबंधित अफसरों को निर्देशित किया गया है और आवंटन की प्रकिया तेज कर दी गई है।
किसान चौपाल में नवाज ने कहा कि हमर छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी कर, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसान के आय में बढ़ोतरी कर, गौठान के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कर रासायनिक खाद पर निर्भरता कम करके किसानों को आत्मनिर्भर कर पूरे भारत में किसानों का मान बढ़ाया है। पूरे हिन्दुस्तान में छत्तीसगढ़ के गौठानों से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का डंका बज रहा है। गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन पर राष्ट्रीय स्तर पर शोध कार्य भी जारी है, जो छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री बनने से पहले भूपेश बघेल ने संकल्प लिया था कि प्रदेश के किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। इसके लिए अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। यहां तक कि जिन किसानों के पास भूमि नही है, लेकिन वे किसी भी माध्यम से किसान बनकर खेतों में मजदूरी कर रहे हैं, ऐसे भूमिहीन मजदूरों को राज्य सरकार सीधा लाभ पहुंचा रही है। किसानों की आय दोगुनी करने सभी तरह की फसलों को खरीदने की योजना चला रही है। भूपेश सरकार की योजनाओं ने प्रदेश के किसानों की दशा बदल दी है। किसान अब आर्थिक रूप से सक्षम तो हो रहे हैं। साथ ही खेती का स्तर भी सुधर रहा है। कार्यक्रम में अंगेश्वर देशमुख, प्रशांत बाजपेयी, नवीन भाठी समेत क्षेत्र के गणमान्य कांग्रेस पदाधिकारी वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।