राजनांदगांव

नाबालिग को परेशान करने वाला गया जेल
12-Jun-2022 2:21 PM
नाबालिग को परेशान करने वाला गया जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जून।
एक नाबालिग को फोन से परेशान करने वाले आरोपी को मप्र के शिवपुरी से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 7 जून को नाबालिग ने थाना में पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मोबाइल नंबर में कोई अज्ञात मोबाइल नंबर द्वारा गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देकर अश्लील बातें करता है। परिवार द्वारा समझाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है और अपना नाम, पता नहीं बताता है। साथ ही अपने फेसबुक एवं इंस्टाग्राम में पीडि़ता की फोटो शेयर करता है। इसके अलावा आरोपी द्वारा अपने प्रोफाइल में पीडि़ता की फोटो लगाई जाती है। आरोपी द्वारा 4 माह से लगातार पीडि़ता को परेशान किया जा रहा था। पीडि़ता की रिपोर्ट पर घुमका थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान एसपी संतोष सिंह के निर्देशन में सायबर सेल, तकनीकी सहायता के आधार पर विशेष टीम गठित कर रवाना किया गया। आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देकर आरोपी को शिवपुरी मप्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अपना नाम कुमार चौहान 26 साल रायगढ़ का रहने वाला तथा रोजी-मजदूरी का काम करने शिवपुरी मप्र आना बताया और अपना जुर्म दर्ज करना  स्वीकार किया। विवेचना के दौरान प्रकरण में 12 पास्को एक्ट, 67 क आईटी एक्ट जोड़ी गई। आरोपी के मोबाइल को जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड राजनंादगांव भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट