राजनांदगांव

कांग्रेस के जिला स्तरीय नव संकल्प शिविर में एकजुटता पर जोर
12-Jun-2022 1:59 PM
कांग्रेस के जिला स्तरीय नव संकल्प शिविर में एकजुटता पर जोर

मिशन 2023 के विस चुनाव की तैयारी की बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जून।
मिशन 2023 के विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने राज्यभर के जिला स्तर पर नव संकल्प शिविर के जरिये कार्यकर्ताओं में जोश भरने की मुहिम शुरू दी है। पार्टी के प्रति निष्ठा रखने और आगामी डेढ़ साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के उद्देश्य को लेकर आज हुए शिविर में कार्यकर्ताओं के विचार सुना गया। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने शिविर के माध्यम से विधानसभा चुनाव की तैयारी का शंखनाद कर दिया है। रूठे हुए और हाशिये पर खड़े कार्यकर्ताओं को वक्ताओं ने मतभेद भुलाकर पार्टी के हित में काम करने का आह्वान किया है। दरअसल 2023 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नव संकल्प शिविर जिला स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय राजस्थान के उदयपुर में हुए संकल्प शिविर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जिलों में शिविर लगाने का निर्णय लिया।

इसी कड़ी में रविवार को स्थानीय उदयाचल में आयोजित एक दिवसीय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी और जिलेभर के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में शिविर की शुरूआत हुई। शिविर में विशेषकर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं और घोषणाओं  पर भी चर्चा हुई। पार्टी ने जिलेभर के विधायकों और  राज्य मंत्री प्राप्त नेताओं और कार्यकर्ताओं को शिविर में आमंत्रित किया था। स्थानीय उदयाचल में आयोजित शिविर में शामिल होने के लिए अलग-अलग विंगों के  पदाधिकारियों के अलावा विधायकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

नव संकल्प शिविर विधायकों, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान व महापौर हेमा देशमुख के अलावा अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संगठन प्रभारी अरूण सिसोदिया, प्रदेश महासचिव शाहिद भाई, श्रीकिशन खंडेलवाल, कुलबीर छाबड़ा, अंजुम अल्वी, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, रमेश खंडेलवाल, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, गिरवर जंघेल, रूपेश दुबे समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट