राजनांदगांव

भाजपा की बैठक में शामिल हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत शासन भानुप्रताप सिंह वर्मा ने शुक्रवार को जिला भाजपा की बैठक में शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि 70वर्षों में पिछली सरकारों ने जनता की मूलभूत सुविधाओं की चिंता नहीं की थी, परन्तु मोदी सरकार ने जनता की जीवनशैली की सुगमता की ओर विशेष ध्यान दिया।
उन्होंने कहा कि जीवनशैली की सुगमता प्रत्येक नागरिक का अधिकार है, इसलिए इसे आगे बढ़ाना केंद्र की मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर में शौचालय, हर घर में नल हो इसके लिए जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाए, आयुष्मान भारत योजना, घर-घर बिजली इत्यादि योजनाओं के माध्यम से देशभर के गरीबों के जीवन में एक विश्वास का भाव मोदी सरकार ने पैदा किया है।
श्री वर्मा ने कार्यकर्ताओं को आगामी मिशन में जुट जाने का आह्वान करते कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को ऊंचाइयों की ओर ले जाना चाहते हैं । इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता का योगदान और सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि केंद्र राज्यों को जब फंड जारी करता है तो वह किसकी सरकार है, यह भेदभाव नहीं करता, बल्कि जिस राज्य में जितना तेजी से कार्य होता है, उतना अंशदान केंद्र देता है। योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह केंद्र सरकार की प्राथमिकता होती है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए गांव में पहुंचकर लोगों की स्थिति को देखकर योजनाओं के क्रियान्वयन का आंकलन कर रहे हैं।
मीडिया सेल के अनुसार बैठक में स्वागत प्रतिवेदन जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने रखा। तत्पश्चात सांसद संतोष पांडे ने कहा कि कदम से कदम मिलाकर संगठन के कार्यों को ईमानदारी से करें और महिला मोर्चा, प्रकोष्ठ युवा मोर्चा, सभी अपनी भागीदारी निभाएं। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विगत दिनों जेल भरो आंदोलन में पूरे छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव का प्रदर्शन ऐतिहासिक था।
उन्होंने आगामी 14 जून को गरीब कल्याण जनसभा के अवसर पर हितग्राही सम्मेलन को 6 विधानसभा एवं जिलेभर के कार्यकर्ताओं को आह्वान करते कहा कि राजनांदगांव के कार्यकर्ताओं में अद्भुत क्षमता है, इसलिए मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर जो पखवाड़े का कार्य चल रहा है उसमें राजनांदगांव के कार्यकर्ता सबसे आगे है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सचिन बघेल ने किया।