राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून। मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने बिरझुटोला में जन चौपाल आयोजित किया। विधायक ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के साथ जिम स्थापना का भूमिपूजन एवं छोटे बच्चों के हाथों फीता कटवाकर आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। तत्पश्चात पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाया गया।
जन चौपाल में विधायक मंडावी ने ग्रामीणों से एक-एक कर समस्याओं के बारे में पूछा और समस्याओं का यथोचित निराकरण किया। पानी की समस्या के संंबंध में मंडावी ने बताया कि जल समस्या के निवारण हेतु ग्राम बिरझुटोला में 91.55 एवं खमटोला 41.53 लाख की स्वीकृति की गई है। मंडावी ने छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य एवं योजनाओं के बारे में भी ग्रामवासियों को अवगत कराया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं की मांग पर विधायक ने सामुदायिक भवन की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान लगनुराम चंद्रवंशी, नोहरु राम कुमेटी, कन्हैया राजपूत, रामदेव मंडावी, अब्दुल खालिक खा, धनंजय पांडेय, नितिन लोनहारे, सुरजीत ठाकुर, मीना मांझी, लता साव, दिनेश साहू, विश्ववासा बाई, रोहित जोशी समेत अन्य लोग शामिल थे।