राजनांदगांव

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे शासन की योजनाओं का लाभ-भानुप्रताप
11-Jun-2022 3:25 PM
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे शासन की योजनाओं का लाभ-भानुप्रताप

प्रदेश एवं देश के विकास के लिए सभी मिलकर करें काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत शासन भानुप्रताप सिंह वर्मा शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक ली।
 केन्द्रीय राज्य मंत्री वर्मा ने कहा कि शासन की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।  उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के अंतर्गत छोटे-छोटे यूनिट लगाकर कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत हुनरमंद कारीगरों को ऋण प्रदान किया जा रहा है। जिससे कारीगरों को बहुत फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि शासन जनता की भलाई के लिए कार्य कर रही है। जनसामान्य तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने समन्वित तरीके से कार्य करने की जरूरत है। प्रदेश एवं देश के विकास के लिए सभी मिलकर कार्य करें।

उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राही, महिला स्वसहायता समूह एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्यों से शासन की योजनाओं के संबंध में चर्चा की। सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सभी को मिलकर कार्य करना है और विकास कार्यों में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अपना योगदान दें।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में आजादी से अंत्योदय के लिए जिले का चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले में 6 लाख 23 हजार श्रमिक मनरेगा के अंतर्गत पंजीकृत है। राजनांदगांव जिले में प्रदेशभर में सर्वाधिक रोजगार श्रमिकों को दिया गया है।  55 हजार 78 परिवारों को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया गया है। इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, महापौर हेमा देशमुख, जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुर्रे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट