राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून। अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों के पास से पुलिस ने 192 पौवा जब्त कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से शराब और मोटर साइकिल को पकडकऱ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार बाघनदी थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा एवं प्रधान आरक्षक देवसिंह कतलन व आरक्षक शिचरण मंडावी द्वारा 9 जून की रात को बाघनदी पुलिया के पास घेराबंदी कर आरोपी रूपेश सहारे एवं वाणी विलास गोंड निवासी कुबराडीह चौकी चिचोला के कब्जे से 192 पौवा देशी-अंग्रेजी शराब 34 लीटर 560 एमएल कुल 19 हजार 200 रुपए और एक मोटर साइकिल कीमती 30 हजार रुपए कुल कीमत 49 हजार 200 रुपए की संपत्ति जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध बाघनदी थाना में अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी एक्ट के तहत माननीय न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया गया।