राजनांदगांव

बोलेरो में शराब रखकर बेचने वाला आरोपी पकड़ाया, 72 पौवा जब्त
11-Jun-2022 1:32 PM
बोलेरो में शराब रखकर बेचने वाला आरोपी पकड़ाया, 72 पौवा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून।
घर के आंगन में बोलेरो वाहन में अवैध रूप से शराब रखकर बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडकऱ कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 72 पौवा अंग्रेजी शराब और एक बोलेरो वाहन को जब्त किया है।
मिली जानकारी डोंगरगांव थाना प्र्रभारी भापुसे मयंक गुर्जर के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिली। इस पर ग्राम मानिकपुर में आरोपी फागूराम देवांगन के आंगन में घेराबंदी कर तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के बोलेरो वाहन में दो सफेद रंग के बॉक्स में अवैध रूप से शराब बिक्री करने रखा था। बॉक्स को चेक करने पर 36-36 पौवा प्रत्येक बॉक्स में रायल गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब सील बंद कुल 8 हजार 640 रुपए को पेश करने पर कब्जे में लिया गया। आरोपी फागूराम देवांगन 50 वर्ष का कृत्य अपराध धारा सबूत का पाए जाने से उक्त शराब एवं वाहन को जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट