राजनांदगांव

लापरवाह भाजपा ठेकेदार का अनुबंध रद्द
10-Jun-2022 1:34 PM
लापरवाह भाजपा ठेकेदार का अनुबंध रद्द

 निगम आयुक्त ने निर्माण कार्य में कोताही बरतने पर अमानत राशि की राजसात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जून। नगर निगम के वार्ड नं. 21 में नाली निर्माण कार्य को लेकर कोताही बरतने के मामले में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने भाजपा ठेकेदार सावन वर्मा का अनुबंध निरस्त कर दिया है। वहीं उनकी अमानत राशि को भी राजसात कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज वार्ड नं. 21 में 7 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य ठेकेदार वर्मा को सौंपा गया था। निर्धारित प्रक्रिया के बाद अनुबंध के आधार पर 4 माह के भीतर नाली निर्माण कार्य पूर्ण करना था, लेकिन कार्य शुरू नहीं होने से वार्ड के लोगों की नाली संबंधी समस्या दूर नहीं हो रही थी।

निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार के रवैये को देखते हुए निगम प्रशासन ने नोटिस और कई बार मौखिक रूप से निर्देश दिया, लेकिन ठेकेदार ने काम करने में रूचि नहीं ली। आखिरकार नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने ठेकेदार वर्मा का अनुबंध एवं कार्यादेश निरस्त किया गया एवं उनके द्वारा जमा की गई अमानती राशि 7 हजार रुपए को निगम कोष में राजसात किया गया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज वार्ड नं. 21 में  अधोसंरचना मद अंतर्गत 7 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण करने प्रक्रिया कर ठेकेदार सावन वर्मा को अनुबंध निष्पादन कर कार्यादेश दिया गया था। कार्यादेश अनुसार 4 माह में नाली निर्माण कार्य पूर्ण करना था, निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने पर ठेकेदार वर्मा को निगम के लोककर्म विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया एवं कई बार मौखिक निर्देश भी दिया गया, किन्तु संबंधित ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, बल्कि निर्माण समाग्री के वर्तमान बाजार मूल्य में 40 से 45 प्रतिशत की वृद्धि हो जाने का उल्लेख कतरे कार्य करने में असमर्थता जाहिर किया गया। उन्होंने बताया कि संबंधित ठेकेदार वर्मा द्वारा शासकीय निर्माण कार्य को लगभग 6 माह से लंबित रखा गया। जिससे एक ओर निर्माण कार्य बाधित हुई। वहीं दूसरी ओर शासन को प्रगति एवं उपयोगिता भेजे जाने में अनावश्यक विलंब हुआ, जो कि निविदा शर्तों का उल्लंघन है।


अन्य पोस्ट