राजनांदगांव
बालोद-दुर्ग जिले के परीक्षार्थियों को केंद्र में पहुंचने हो रही दिक्कतों से मिली निजात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। कांग्रेस पार्षद ऋषि शाास्त्री का एक अभिनव पहल तकनीकी और उच्च परीक्षा दिलाने वाले परीक्षार्थियों के लिए सुविधाजनक साबित हो रही है। पार्षद शास्त्री ने बीएड और पीजीडीसीए की परीक्षा में शामिल होने वाले दीगर जिलों के विद्यार्थियों की सुध लेते हुए उन्हें अपने स्तर पर आवास और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। पार्षद शास्त्री के इस प्रयास से दूसरे जिले के विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने में आने वाली व्यवहारिक परेशानियों से भी निजात मिली है। पार्षद शास्त्री का कहना है कि कई बार परीक्षा केंद्र में पहुंचने से पहले परीक्षार्थियों को हादसे, वाहन खराब और अन्य व्यवहारिक दिक्कतों से परीक्षा से वंचित होना पड़ता था। पिछले कुछ दिनों से बीएड और कम्प्यूटर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को तय समय पर केंद्र में नहीं पहुंचने के चलते परीक्षा से वंचित होना पड़ा। इसी के चलते स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों को आवास और भोजन की व्यवस्था करा दी गई है। इस संबंध में पार्षद शास्त्री ने बताया कि वह भी पूर्व में कॉलेज विद्यार्थी रहे। इस तरह की दिक्कतें अक्सर परीक्षार्थियों के लिए परेशानी का सबब रही है। बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को ऐसी परेशानी न हो इसलिए अस्थाई रूप से आवास और भोजन की सुविधा दी जा रही है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी पार्षद शास्त्री ने अपना मानदेय देकर विद्यार्थियों की शैक्षणिक शुल्क और पाठ्यक्रम से जुड़ी समस्याओं का हल निकालने में मदद की है। वह दिग्विजय कॉलेज में लगातार विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए प्रयास करते रहे हैं। स्थानीय विज्ञान महाविद्यालय में बीएड और कम्प्यूटर परीक्षा के केंद बनाए गए हैं। इसी के चलते दुर्ग, बालोद और गुंडरदेही से पहुंचे विद्यार्थियों को खानपान और ठहरने की व्यवस्था की गई है।


