राजनांदगांव

मंडी में मिली महिला की शिनाख्ती, हत्या की आशंका
09-Jun-2022 1:58 PM
मंडी में मिली महिला की शिनाख्ती, हत्या की आशंका

नवीन कृषि मंडी में मिले शव से हडकंप, परिजन पहुंचे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून।
बसंतपुर स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में बुधवार को एक महिला के शव मिलने के मामले की जांच पुलिस हत्या की आशंका के तहत कर रही है। पुलिस ने मामले को लेकर खुलासा नहीं किया है। महिला की शिनाख्ती होने से जांच में गति बढ़ी है।

मिली जानकारी के मुताबिक महिला का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन वह बालोद जिले की रहने वाली है। महिला के परिजन भी पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है। मृतिका की पहचान जुटाने के लिए नजदीकी जिलों और इलाकों में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सीएसपी गौरव राय और बसंतपुर थाना प्रभारी सनत सोनवानी लगातार  मृतिका की शिनाख्ती के लिए प्रयासरत थे। आखिरकार महिला की पहचान हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों और परिस्थिति के आधार पर हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की छानबीन को आगे बढ़ाया जाएगा। महिला  का शव देखकर प्रथम दृष्टया अफसरों ने मौत की वजह को लेकर संदेह जाहिर किया है।

गौरतलब है कि नवीन कृषि उपज मंडी में सुबह से लेकर दोपहर तक काफी आवाजाही होती है। सब्जी कारोबारियों से लेकर किसानों का भी मंडी में आना-जाना रहता है। ऐसे में महिला का शव मिलने से मंडी परिसर में हडक़ंप की स्थिति है। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों का दावा है कि अगले एक-दो दिन में घटना का खुलासा पुलिस कर सकती है।


अन्य पोस्ट