राजनांदगांव

शादी के 10 दिन बाद हृदयघात से युवक की मौत
07-Jun-2022 1:52 PM
शादी के 10 दिन बाद हृदयघात से युवक की मौत

गंडई के आरएसएस संचालक के सुपुत्र सौरभ का निधन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून।
गंडई के आरआरएस विभाग के संचालक राजेश ताम्रकार के नौजवान सुपुत्र सौरभ ताम्रकार की हृदयघात से मृत्यु होने से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। परिवार पर कहर ऐसे वक्त में टूटा जब युवा बेटे सौरभ ताम्रकार ने 10 दिन पहले सात फेरे लिए थे। घर में शादी का जश्न मनाते परिवार के सदस्यों को रविवार देर रात को हार्ट अटैक से सौरभ की मौत होने की खबर मिली। व्यापार और राजनीति में परिवार की अच्छी साख है। वहीं 10 दिन पहले ही सौरभ का विवाह हुआ था।

सौरभ एक्सिस बैंक में खैरागढ़ ब्रॉच के मैनेजर थे। गुजरे 27 मई को दुर्ग के बोड़ेगांव निवासी हितेन्द्र ताम्रकार की सुपुत्री सुरूचि से सौरभ परिणय सूत्र में बंधे थे। उनकी मृत्यु की खबर से क्षेत्र में लोक अवाक रह गए हैं। बताया जा रहा है कि घटना की रात को अचानक सौरभ की सेहत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। सोमवार शाम को उनकी अंत्येष्ठि कर दी गई।


अन्य पोस्ट