राजनांदगांव

डोंगरगढ़ विधायक बघेल और बैंक अध्यक्ष नवाज समेत कांग्रेसी नेताओं का दौरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
डोंगरगढ़, 6 जून। डोंगरगढ़ शहर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण और अछोली में जैतखंभ सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष ने किया।
डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने डोंगरगढ़ में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण कर आगामी दिनों स्कूल शुरू होने से पूर्व स्कूल की व्यवस्था और विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक और बैंक अध्यक्ष ने विद्यार्थियों के बैठक व्यवस्था, पेयजल समेत आवश्यक सुविधाओं को लेकर संबंधितों से चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान विधायक बघेल और बैंक अध्यक्ष खान ने कहा कि राज्य शासन की आत्मानंद स्कूल के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की योजना है। ऐसे में शासन की मंशानुरूप बच्चों को बेहतर और उच्च शिक्षा की तालीम दिलाना मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा बच्चों को खेल के अलावा बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराना है।
तत्पश्चात विधायक बघेल और बैंक अध्यक्ष खान ने डोंगरगढ़ शहर के समीप अछोली में जैतखंभ सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक और बैंक अध्यक्ष श्री खान ने सामाजिकजनों को शुभकामनाएं देते कहा कि जैतखंभ के सौंदर्यीकरण होने से गांव को एक अलग पहचान मिलेगी, वहीं सामाजिकजनों को भी इससे प्रोत्साहन मिलेगा। इस दौरान सामाजिकगण और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल थे।