राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जून। मानसिक कमजोर महिला से गैंगरेप करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने 18 घंटे के अंदर कांकेर और बालोद से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 3 जून को प्रार्थिया ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीडि़ता उसकी बहू, जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है, एक जून को अपने घर पर अकेली थी। रात्रि करीब 8 बजे पीडि़ता के घर से हो-हल्ला की आवाज सुनकर प्रार्थिया पीडि़ता के घर के अंदर गई तो तुलसी टांडिया (43) मरकाटोला कांकेर एवं उसका साथी विजय कुलदीप (32) कराठी थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर ने पीडि़ता के साथ सामूहिक बलात्कार कर रहे थे। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मानपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दोनों आरोपी घटना घटित कर फरार हो गए थे, जिसे एसपी संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण केवंट के नेतृत्व में मानपुर पुलिस द्वारा 4 जून को आरोपी तुलसीराम टांडिया को भानुप्रतापपुर एवं आरोपी विजय कुलदीप को ग्राम कुमुकट्टा बालोद से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
थाना लाकर घटना के संबंध में अलग-अलग पूछताछ किया, जो दोनों ने रोप करना कबूल किया। इस पर विधिवत रूप से गवाहों के समक्ष गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।