राजनांदगांव

पर्यावरण को और व्यवस्थित रखने की जवाबदारी हम सबकी-भगत
06-Jun-2022 8:19 PM
पर्यावरण को और व्यवस्थित रखने  की जवाबदारी हम सबकी-भगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जून। 
खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने रविवार को शहर आगमन पर सर्किट हाउस में आम और आंवला के फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी।

जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि मंत्री श्री भगत रविवार को राजनांदगांव पहुंचे। उन्होंने पर्यावरण दिवस को यादगार बनाने सर्किट हाउस में आम एवं आंवला के पौधों का रोपण कर जनसमुदाय को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। 

श्री भगत ने कहा कि आज पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है, क्योंकि हमें ऑक्सीजन पर्यावरण और वृक्ष से ही मिलती है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जब ऑक्सीजन की कमी महसूस की जा रही थी, तो छत्तीसगढ़ ने ऑक्सीजन पूर्ति में बड़ी भूमिका निभाई। जिसके लिए हम सबको गर्व है। छग की पर्यावरण को और व्यवस्थित रखने की जवाबदारी हम सबकी है। इसके लिए हम सबको सामने आकर और मजबूती से काम करने की आवश्यकता है। 

इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शहर को हरा-भरा बनाने नगर निगम वृक्षारोपण को प्राथमिकता श्रेणी में रखकर कार्य कर रही है। वह दिन दूर नहीं जब शहर के लोगों को उनके आसपास की हरियाली का वातावरण मिलेगा। शहर को हराभरा रखने के लिए शहर की जनता का पूर्ण सहयोग एवं निगम के कर्मचारी नियमित रूप से पौधों को पानी देने का कार्य कर रहे हैं। जिसका सुखद परिणाम हम सबके सामने है। इस दौरान युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द मुदलियार, जिलाध्यक्ष पदम कोठारी, एसपी संतोष सिंह ने पौधरोपण कर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉ. आफताब आलम, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, महामंत्री पंकज बांधव, जिला प्रवक्ता रूपेश दुबे, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, अब्दुल कलाम, वीरू चौहान सहित अन्य लाग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट