राजनांदगांव
12वीं में 97.36 तो 10वीं में 60.43 फीसदी रिजल्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून। वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते तमाम तरह की चुनौतियों के बावजूद शासकीय किसान उच्चतर माध्यमिक शाला करमतरा का परीक्षा परिणाम अपेक्षित रहा है। 12वीं बोर्ड में 97. 36 तो 10वीं बोर्ड में 60.43 फीसदी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता दर्ज की है।
संस्था के प्राचार्य राजेश शर्मा ने कहा कि महामारी के दौर में सर्वाधिक क्षति बच्चों की पढ़ाई की हुई है। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था न सिर्फ बुरी तरह गड़बड़ाई थी अपितु विभाग सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों को तमाम तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। इस तरह विभिन्न बाधाओं के बाद भी करमतरा स्कूल का परिणाम अपेक्षित रहा है। कक्षा 12वीं में कुल 76 बच्चों में से 33 प्रथम, 42 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। जबकि 2 को पूरक की पात्रता मिली। इस परीक्षा में सर्वाधिक 84.4 फीसदी अंक प्राप्त कर करण कुमार साहू प्रथम व 83.6 प्रतिशत अंक हासिल कर वीणा साहू ने द्वितीय स्थान सुरक्षित किया है। इसी भांति कक्षा 10वीं में कुल 91 विद्यार्थियों में से 24 प्रथम, 29 द्वितीय और 2 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जबकि 27 अनुत्तीर्ण व 9 को पूरक की पात्रता मिली। 10वीं में 91.33 प्रतिशत अंक लेकर चेतन गोंड प्रथम और 88 प्रतिशत अंक लेकर कमल कुमार साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता संगीता तिवारी, अर्चना साहू, कमलेश्वरी चंदेल, युगेश्वरी साहू, नीलम सिंह, ममता साहू, दिव्या वर्मा, किसन सिंग सोरी, रामप्रसाद देवांगन, राकेश साहू, सुरेश कुमार, मनीष शर्मा, योगेंद्र सिंह ठाकुर आदि ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।


