राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून। फेसबुक के माध्यम से अव्यस्क बालक का अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
सोशल मीडिया पर बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित किए जा रहे अपराधों की जांच कार्रवाई अपराध पंजीबद्ध किए जाने के लिए साइबर टीप लाइन रिपोर्ट के संंबंध में कार्रवाई के लिए प्रेषित जानकारी के अनुसार संदेही मोबाइल धारक मोहित साहू निवासी सिंघोला का है। जिसके द्वारा फेसबुक में अव्यस्क बालक के लैंगिक संबंधी अश्लील वीडियो को अपने मोबाइल के फेसबुक आईडी में पोस्ट करना पाए जाने से बसंतपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस पर एसपी के निर्देशन में बसंतपुर थाना प्रभारी सतन सोनवानी व उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी का लोकेशन ग्राम सिंघोला क्षेत्र का पाए जाने पर पतासाजी के लिए टीम सिंघोला रवाना किया गया, जो ग्राम सिंघाला के आसपास पूछताछ करने पर आरोपी मोहित साहू ग्राम सिंघोला में होना पाया गया, जिसे घटना के विषय में पूछताछ करने पर आरोपी मोहित साहू (20) द्वारा 15 फरवरी 2022 को अपनी फेसबुक आईडी से नाबालिग बालक के अश्लील वीडियो को वायरल करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


