राजनांदगांव

दो लाख रुपए नगद, कार, मोबाइल व बाइक जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून। पुलिस ने वनांचल अंबागढ़ चौकी के करमरी के जंगल से घेराबंदी कर दो दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सभी जुआरियों से 2 लाख 16 हजार 600 रुपए नगद, दो गड्डी 52 पत्ती ताश, एक कार, 10 मोटर साइकिल और 19 नग मोबाइल सहित कुल 12 लाख 11 हजार 600 रुपए को जब्ती की है। जुआरियों को विरुद्ध थाना अंबागढ़ चौकी में कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े को करमरी के जंगल में जुआ खेलने की सूचना मिली। थाना प्रभारी द्वारा विशेष मुहिम छेडक़र मुखबिर के सूचना के आधार पर स्टॉफ के साथ मुखबीर के बताए स्थान पर दबिश देकर दो दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।
जुआरियों में राजेश भट 42 वर्ष बजरंगपुर राजनांदगांव, हकीम बक्श 44 वर्ष सोमाटोला अंबागढ चौकी, चंद्रशेखर साहू 32 वासड़ी अंबागढ़ चौकी, मोहनलाल बोगा 40 साल भगवानटोला, रूमेश कुमार कोरेटी 23 साल मार्री अंबागढ़ चौकी, लक्ष्मीचंद सोनवानी 36 साल मंगचुवा बालोद, वसंत चांग 50 साल बंजारी अंबागढ़, किरीतराम निराला 52 साल सोनसायटोला अंबागढ़ चौकी, टीकाराम यादव 46 साल मुड़पार चिल्हाटी, गैंदलाल पाटिल 33 साल मार्री अंबागढ़ चौकी, मानसिंह गुमठी 27 कुर्रूभ_ी अंबागढ़ चौकी, मुकेश कुमार कुंभकार 28 साल मोहला, अमुंदलाल पोरेटी 28 साल कुर्रूभ_ी अंबागढ़ चौकी, संजय शेंडे 30 साल मुड़पार चिल्हाटी, ईश्वर सलामे 32 साल कुर्रूभ_ी अंबागढ़ चौकी, जावेद अहमद जालिया 46 साल कोरची गढ़चिरोली महाराष्ट्र, मदन बघवा 30 साल कोचीनारा कोरची महाराष्ट्र, हेमंत राजपूत 40 साल मोहला, फागुराम बागडहरिया 25 साल वाको कोटगुल गढ़चिरौली महाराष्ट्र, प्रमोद कुमार सिंह 27 साल मोहला, भावेश दामले 28 साल बिहरीकला अंबागढ़ चौकी धरम सिंह उसारे 42 साल देववाड़वी अंबागढ़ चौकी तथा नीरज रामटेके 22 साल बिहरीकला अंबागढ़ चौकी को पकड़ा गया।
आरोपियों के पास से नगदी रकम, 52 पत्ती ताश, एक नग कार, 10 नग मोबाइल व 19 नग मोबाइल समेत कुल 12 लाख 11 हजार 600 रुपए जब्त किया। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला दज किया है। जुआ खेलकर आने वाले ईश्वर सलामे एवं जुआरियों को पैसा उपलब्ध कराने वाले राजेश भट एवं अन्य हकीम बक्स के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पृथक से किया गया है।