राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद किशोर गुप्ता (69) का गुरुवार सुबह रायपुर में निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़ गए। गुरुवार को अपरान्ह तीन बजे उनकी अंतिम यात्रा हलवाई लाइन स्थित उनके निवास स्थान से लखोली मुक्तिधाम के लिए निकली। मुक्तिधाम में उनकी छोटी पुत्री डॉ. नेहा गुप्ता ने मुखाग्नि दी।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत तिवारी, नरेन्द्र चौरसिया, राजकुमार शर्मा, गजेन्द्र बख्शी, प्रमोद मोहबे, पोषण शुक्ला, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी, शासकीय अधिवक्ता नारायण कन्नौजे एवं परवेज अख्तर, विमल हाजरा, प्रवीण मल्ल, चंद्रपाल पवार, चुन्नीलाल पंसारी, उमेश जोशी, राजेन्द्र चौरसिया, मुरारी चौरसिया, अजीत जैन, गणेश खोब्रागढ़े सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण, समाज के लोग एवं व्यापारीगण परिजन तथा ईष्ट मित्रों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंतिम संस्कार पश्चात मुक्तिधाम में मृतात्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गया। शोकसभा का संचालन सुशील अग्रहरि ने किया।