राजनांदगांव

भूपेश सरकार सिर्फ किसानों का हित कर रही, बीजेपी किसानों को बरगला रही-नवाज
03-Jun-2022 2:49 PM
भूपेश सरकार सिर्फ किसानों का हित कर रही,  बीजेपी किसानों को बरगला रही-नवाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून।
कृषक चौपाल कार्यक्रम में गुरुवार को सेवा सहकारी समिति कोकपुर, बादराटोला, खुज्जी, रतनभाठ, गोदावाही, उमरवाही व गिदर्री में किसानों के बीच जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव अध्यक्ष नवाज खान पहुंचे।
अध्यक्ष नवाज ने कहा कि प्रदेश में जिस दिन से भूपेश सरकार बनी है, उसी दिन से सिर्फ किसानों के हित का काम हुआ है। बीजेपी ने 15 साल केवल किसानों के नाम पर जुमलेबाजी व राजनीति ही की है। भूपेश सरकार किसानों को लाभान्वित कर रही है तो बीजेपी के नेता किसानों को बरगलाने में लगे हैं, लेकिन राज्य सरकार की योजना के आगे किसान बीजेपी के नेताओं को सीधा जवाब दे रहे हैं। बीजेपी के पास अब मुद्दा नहीं बचा है।

चौपाल में पहुंचे किसानों से नवाज ने एक-एक कर चर्चा की। नवाज ने कहा कि चेंबर की एसी में बैठकर समाधान नहीं हो सकता, इसलिए किसानों के बीच जाकर रूबरू होना जरूरी है। चुनाव से पहले जो वादे किए गए थे, वह सब पूरे हुए हैं, क्योंकि किसान कभी झूठ नहीं बोलता। सीएम भी स्वयं किसान है, इसलिए उनके दर्द को समझ रहे हैं।

किसानों को खाद वितरण में पहले प्राथमिकता
नवाज खान ने कहा कि केंद्र सरकार छग के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है। राज्य को परेशान करने के लिए डिमांड के मुताबिक खाद आबंटित नहीं किया जा रहा है, लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं कि सभी सोसायटियो में जल्द ही खाद पहुंच जाएगा। उन्होंने बिना भेदभाव के सभी किसानों को खाद वितरण करने के निर्देश दिए। अफसरों की बैठक लेकर निर्देशित किया गया है कि पहले प्राथमिकता किसानों को दे। छग में खाद के लिए सीएम स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रत्येक सोसायटी में खाद की डिमांड की जानकारी भी लिया। सेवा सहकारी समिती बदराटोला की मांग पर नवीन समिति ग्राम बदराटोला में नवीन खाद भवन व कार्यालय भवन हेतु 250000 की घोषणा की।


अन्य पोस्ट