राजनांदगांव

नंदई के कोठार पारा में मिले भ्रूण की पुलिस जांच शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून। शहर के नंदई क्षेत्र के कोठारपारा में शुक्रवार सुबह एक अविकसित भ्रूण मिला। भ्रूण लगभग 6 माह का है। बसंतपुर पुलिस को मोहल्ले के कुछ लोगों ने अद्र्धविकसित भ्रूण मिलने की जानकारी दी। थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने टीम भेजकर भ्रूण को बरामद किया और उसे चिकित्सकीय जांच के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक नंदई के कोठारपारा में आज सुबह लगभग साढ़े 6 बजे कुछ लोगों ने नवजात शिशु के भ्रूण को लावारिस हालत में देखा। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पार्षद भानू साहू व पार्षद प्रतिनिधि अरूण साहू द्वारा भू्रण के संंबंध में पुलिस को जानकारी दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को जब्त कर मेडिकल जांच के लिए भेजा है। इससे पूर्व भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भी भ्रूण के मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसमें रानीसागर के समीप, राजीव नगर, जिला अस्पताल, स्टेशनपारा समेत अन्य इलाकों में भी अद्र्धविकसित भ्रूण मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी है। इधर आज सुबह नंदई के कोठारपारा क्षेत्र में शिशु के भ्रूण मिलने की घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।