राजनांदगांव

कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
02-Jun-2022 2:46 PM
कच्ची महुआ शराब के साथ  दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून।
बोरतलाव पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने व बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की। पुलिस ने कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपियों के पास से पुलिस ने 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी संतोष सिंह द्वारा जिले में चला जा रहे अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर कड़ाई से अंकुश लगाए जाने के निर्देश के पालन में बोरतलाव पुलिस द्वारा लगातार रेड कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एक जून को सुबह ग्राम अंडी डेम के आसपास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने की सूचना पर थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव के नेतृत्व में थाने से टीम गठित कर ग्राम अंडी डेम एरिया का सर्च किया जा रहा था। पुलिस को देखकर दो व्यक्ति प्लास्टिक के 4 जेरिकेन लेकर भागने लगे, जिसे पुलिस द्वारा पकडक़र दोनों को पकड़ा गया व चार प्लास्टिक जेरिकेन में भरे करीबन 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 4 हजार रुपए की बरामदगी की गई। आरोपियों ने पूछताछ में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने घर ले जाना स्वीकार किया।

इस पर आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर दोनों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते बोरतलाव थाना में आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी किशुन यादव 45 साल एवं मीनुराम निषाद 59 वर्ष दोनों ग्राम अंडी बोरतलाव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डोंगरगढ़ के समक्ष पेश किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना कार्रवाई जारी है।


अन्य पोस्ट