राजनांदगांव

बिना कागजात चला रहे वाहनों की जांच शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व बिना कागजात एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर नकल कसते डोंगरगांव पुलिस ने धरपकड़ अभियान शुरू कर दी है। इसी कड़ी में जांच के दौरान 5 मोपेड वाहन सहित 5 नाबालिग बच्चों को पकड़ा, जिनके पास कोई वैध लाईसेंस नहीं पाया गया।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व बिना कागजात एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर नकल कसते डोंगरगांव पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है। इसी बीच कुछ पालकों द्वारा यातायत नियमों का उल्लंघन कर अपने नाबालिग बच्चों को वाहन सुपुर्द कर जनजीवन को खतरे में डालते वाहन चलाने के लिए दिए गए थे, जिन्हें डोंगरगांव पुलिस द्वारा चेकिंग लगाकर 5 मोपेड वाहन सहित 5 नाबालिग बच्चों के साथ पकड़ा गया। जिनके पास कोई वैध लाईसेंस नहीं पाया गया, जिन्हें पकडक़र थाना लाया गया । साथ ही उनके परिजनों को थाना तलब कर बुलाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मंयक गुर्जर भा.पु.से. द्वारा उपस्थित पालको को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते समझाईश दी गई कि दोबारा नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दिया जाए। यदि दोबारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी नाबालिग बच्चों को अवैध तरीके से आज के बाद मोटर वाहन नहीं चलाने की शपथ भी कराया गया।