राजनांदगांव

18 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
02-Jun-2022 2:30 PM
18 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जून।
डोंगरगांव पुलिस ने 18 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। साथ ही आम जगहों पर पीने वाले के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक जून को भापुसे मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 18 अनावेदक के विरुद्ध कार्रवाई की गई। डोंगरगांव थाना में पूर्व में अवैध रूप से शराब, गांजा बिक्री, मारपीट, पैसा की लेनदेन, जमीन विवाद, शिकायत करने वाले आरोपियों के विरुद्ध  थाना डोंगरगांव में कार्रवाई करते अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना में अपराध पंजीबद्ध किए आरोपियों द्वारा गांव में मेरे खिलाफ पुलिस को सूचना देकर मुझे जेल भेजवाया गया है, मैं उन्हें नहीं छोडूंगा कहकर चौक-चौराहे में गाली-गलौज कर हमेशा विवाद करते रहने की सूचना मिलने पर एवं आरोपियों द्वारा मुखबीर व आम नागरिक के प्रति आक्रोश व मनमुटाव बना हुआ है, जो कभी भी विवाद कर शांति भंग कर सकता है। इस पर अप्रिय घटना घटित होने की अंदेशा पर प्रतिबंधित करते अनावेदक  परोषोत्तम निषाद 51 साल बरगांव, राजा उर्फ ललित मंडावी 18 साल निवासी अर्जुनी, गौतम मरकाम 28 साल अर्जुनी, प्रदीप सोनकर 23 साल, दुलारी सोनकर 45 साल, आकाश सोनकर 18 साल तीनों निवासी नादिया गुंडरदेही, मनीषा सोनकर 32 साल नंदई चौक, रूखमणीबाई 35 साल निवासी ठाकुरटोला, देवकुमार सिन्हा 35 साल खुज्जी, चन्द्रशेखर देवांगन 45 साल निवासी खुर्सीटिकुल, भुवाल दास साहू 25 साल निवासी दिवानभेड़ी, डागेश्वर वैष्णव 26 साल, शुभम वैष्णव 26 साल निवासी कोहका, जितेन्द्र वर्मा  28 साल निवासी डोंगरगांव, सोहन यादव 40 साल निवासी भाठापारा डोंगरगांव, नोहर साहू 42 साल निवासी धनगांव, टीकाराम देवांगन 50 साल साकिन मोहड एवं हरिराम साहू 49 साल निवासी बडग़ावं चारभाठा के विरूद्ध धारा 107, 116 (3) जा.फौ. तैयार कर न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस की कार्रवाई से आसपास के ग्रामीणों द्वारा सराहना की जा रही है, जब से भा.पु.से. मयंक गुर्जर द्वारा थाना डोंगरगांव का चार्ज लिया है, तब से निरंतर इसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। जिससे क्षेत्र के जनता में खुशी का माहौल है । यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। साथ ही टीकाराम देवांगन के विरूद्ध मोहड़ चौक के पास अवैध रूप से शराब पीने जिससे आम जनो को नागवार गुजरने के मामले में आब. एक्ट की कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट